*नाटिका प्रतियोगिता में हरीरपुरा उमावि की बालिकाओं को मिला प्रथम पुरस्कार* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 5/10/2024 को ज़िला स्तर कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिस में ज़िले की कई स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मॉडल, चार्ट और नाटिका में अलग अलग प्रस्तुति दी गई
नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा बुरहानपुर ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹ 3000 की राशि और प्रमाण पत्र वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बालिकाओं को प्रदत्त किया गया।
शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा बुरहानपुर की प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी के मार्गदर्शन में स्कूल की रहनुमा नाज़िया, समरीन, नबीला, अर्बीना ने एक खूबसूरत नाटिका पेश की जिस में साइबर सिक्युरिटी को समझाया गया। नाटिका का निर्देशन हरीरपुरा स्कूल की व्यवसायिक प्रशिक्षक (IT)श्रीमती अलीशा बख्श द्वारा किया गया था। जिस में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा बुरहानपुर की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर ज़िले में अपनी स्कूल का नाम रोशन किया। उक्त कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर श्री संतोष सिंह सोलंकी, डीपीसी रविंद्र महाजन, श्री भिरूड सर और जिला कार्यलय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्या श्रीमती नफीस अंसारी, संस्था के शिक्षण विभाग से जुड़े श्री
इबादत उल्ला अंसारी (जावेद राना)
सैय्यद मसूद अली,मनाल अंसारी,
नूरुस सबा,कोमल शाह, आसिफ़ अंसारी सहित सभी शिक्षको ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को बधाई देकर बालिकाओं की हौसला आफ़ज़ाई की।