January 22, 2025

दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बुरहानपुर में किया गया मशाल आंदोलन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

*दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर बुरहानपुर में किया गया मशाल आंदोलन* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्य प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है। महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं। इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगे और सरकार नया क़ानून बनाएं और दोषियों को कड़ी सज़ा मिले, इसके लिए आज युवा कांग्रेस की ओर से मशाल रैली निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर भी शामिल हुए। वे जय स्तंभ से ठाकुर शिवकुमार सिंह प्रतिमा तक मशाल लेकर आए और यहां पर उन्होंने स्वर्गीय सांसद शिवकुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जिसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पल्लवी पौराणिक को ज्ञापन सौंप कर दुष्कर्म करने वालों को कड़ी सज़ा मिले, इस पर सरकार से क़ानून बनाने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, डॉक्टर एसएम तारिक़, हिमांशु सांखला NSUI ग्रामीण, लालबाग पार्षद प्रतिनिधि हफीज़ मंसूरी,कृष्णा सोलंकी जिला उपाध्यक्ष NSUI, पार्षद अहफाज मीर, पार्षद नोमान खान, पार्षद आरिफ खान, पार्षद शाहिद बंदा,पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन, पूर्व पार्षद महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरिता राजेश भगत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मीनाक्षी महाजन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि योगिता इंगले, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल, अल्पसंख्यक समाज के कद्दावर नेता फ़रीद क़ाज़ी, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अलहाज शेख रुस्तम, सलीम भाई कॉटन वाला, अरुण जोशी महाराज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *