January 22, 2025

विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने भगवान श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर खिंचा रथ*

*विधायक अर्चना चिटनिस दीदी ने भगवान श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर खिंचा रथ*

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) भगवान श्री बालाजी महाराज के रथयात्रा महोत्सव की शुरूआत विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने पूजा-अर्चना के साथ आरती कर की। इसके बाद भगवान श्री बालाजी शहर भ्रमण पर निकले। गोविंदा-बालाजी, बालाजी-गोविंदा का उद्घोष के साथ श्रीमती अर्चना चिटनिस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री बालाजी महाराज का रथ खींचा। श्रीमती चिटनिस ने भगवान बालाजी महाराज के समक्ष शीश नवाकर चरण स्पर्श करते हुए क्षेत्र के विकास, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

प्रथम दिवस भगवान श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, कमल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक, शाह बाज़ार होते हुए वापस मंदिर लौटी। इस दौरान भक्तों ने स्थान-स्थान पर भगवान श्री बालाजी महाराज का पुष्प से स्वागत कर पूजा-आरती की।

इस अवसर पर मंदिर प्रमुख चंद्रकांत बालाजी वाले, मोहन बालाजी वाले, मुकेश शाह, चिंतामन महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, आशीष भगत, संभाजी राव सगरे, हीरालाल बड़गुजर, दर्शन पाटिल, विजय राठौर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बालाजी महाराज का रथ खिंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *