सिग्नेचर लैंडमार्क का भव्य शुभांरभ
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर में होगी पहली कॉलोनी सर्व सुविधा युक्त लोग रह सकेंगे सुकून से इस कॉलोनी के अंदर मिलेगी अनेकों सुविधा 19,10,2024 होने जा रहा है शुभारंभ
देपालपुर नगर की जनता को आवासीय क्षेत्र में एक नया मिल का पत्थर स्थापित होने जा रहा है सिग्नेचर लैंडमार्क फेस वन के रूप में दिनांक 19 अक्टूबर को गौतमपुरा रोड पर होने जा रहा है कार्यक्रम के संयोजकर एवं सिग्नेचर ग्रुप के चेयरमेन जूझर आई सैफी से चार्च के दौरान बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं विकास पुरुष मनोज निर्भय सिंह पटेल होंगे एवं मुख्य अतिथि में होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता एवं समाजसेवी बॉलीवुड स्टार सोनू सूद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे श्री सैफी ने यहां बताया कि यहां हमार सौभाग्य है कि हमे देपालपुर वासियों को हाई टेक काॅलोनी की सौगत देने का अवसर मिला है यहां के प्रेम और संस्कृति को मैं कभी नही भूलुंगा शुभारंभ में सभी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का स्वागत है
सिग्नेचर लैंडमार्क फेस 1 कॉलोनी की विशेषता -ः
हाईटेक
सर्व सुविधा
भूमिगत विद्युत लईन
छै गार्डन
दो मंदिर
जीम
स्वीमिंग पूल
कम्युनिटी हाॅल
होम थिऐटर
चैविस घंटे सुरक्षा प्रहरी सीसीटीवी कैमरे
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125