*कुल 50 में से 40 असाक्षरों ने केन्द्र पर परीक्षा दी, डॉ. जाकिर शेख*
*परीक्षा केंद्र एकीकृत माध्य. शाला पिपरिया में दिनांक 22/09/2024 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता मूल्यांकन में शामिल हुए असाक्षर।*
*भीमपुर/* उल्लास नवभारत साक्षरता योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा का विकास है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना सरकार द्वारा सुनुच्छित किया गया है।
चुकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है, कि उल्लास नव भारत कार्यक्रम 15 वर्ष या उस से अधिक आयु वाले महीला एवम पुरुषों के लिए पढऩे लिखने के अवसर उपलब्ध कराना है, जो की किसी भी वजह से साक्षरता और संख्या ज्ञान अर्जित नहीं कर पाए, उन्हे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन के लिए 01 अप्रैल 2022 से भारत सरकार द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिसका लोकप्रिय नाम उल्लास है, प्रारंभ किया गया है। जिस में प्रौढ़ शिक्षा के सभी पक्ष शामिल हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा का विकास करना है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसे भीमपुर शिक्षा विकास खंड के एकीकृत माध्य. शाला पिपरिया परीक्षा केंद्र में दिनांक 22/09/2024 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता मूल्यांकन में शामिल हुए असाक्षर 50 में से 40 असाक्षरों ने केन्द्र पर परीक्षा बड़े ही कुशलता पूर्वक दी है। जिस कारण क्षेत्र में असाक्षर महीला एवम पुरुषों की भूरी भूरी प्रशंशा की जा रही है।
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592