प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बनेड़िया तालाब ओवरफ्लो, दूर हुई कई गांवों के किसानों की चिंता
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बनेड़िया तालाब ओवरफ्लो है क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से ओवरफ्लो यह तालाब 10 किलोमीटर की परिधि में फैला है। 1800 एकड़ क्षेत्र में पानी भरा हुआ होकर इस तालाब
से 2100 हैक्टेयर जमीन में करीब 8 से 10 गांव के किसान सिंचाई कर फसलों का उत्पादन करते हैं। उक्त तालाब भर जाने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है। सोयाबीन की फसल पककर तैयार होने के बाद आगे आने वाली वैरायटी 9560 ब्लैक बोर्ड किसानों ने हार्वेस्टर से कटवा ली है तथा लेट वैरायटी
1135, 2018, 2024 सम्राट आदि सोयाबीन अभी खेतों में खड़ी है। हाल ही में हुई बारिश से पहले तालाब डेढ़ फीट तक खाली था, जिस कारण किसानों को गेहूं, चने, आलु, लहसुन, प्याज आदि फसलों की चिंता सता रही थी। इन दो-तीन दिनों में तेज बारिश के बाद बनेड़िया तालाब ओवरफ्लो हो चुका है तथा किसानों की चिंता भी दूर
हो गई आसपास के ग्राम चिमनखेड़ी, बाड़ोली होज, मुरखेड़ा, देपालपुर, बनेड़िया, बिरगोदा, मुंडला, कलमा, मुंदीपुर, गोकलपुर, भिडौता आदि गांवों के किसान तालाब से सिंचाई करते हैं। तालाब के लबालब हो जाने से देपालपुर सहित आसपास के गांवों को गर्मी के दिनों में जलसंकट का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125