रिपोर्ट आमिर अंसारी
नवरात्रि के शुभ अवसर पर खटीमा मॉर्निंग एवं राकेश डांस अकादमी द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव में भक्ति शक्ति एवं सांस्कृतिक कला का भव्य प्रदर्शन इस मौके पर लकी ड्रा का भी किया गया आयोजन
कार्यक्रम में आयोजक मंडल के अलावा पुरुषों का प्रवेश रहा पूरी तरह वर्जित
विजेताओं को किया गया सम्मानित
हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने महोत्सव में किया प्रतिभाग
खटीमा के होटल बेस्ट व्यू में नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को खटीमा मॉर्निंग एवं राकेश डांस अकादमी द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। मां दुर्गा की आराधना करते हुए इस महोत्सव में हजारों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच पंडित मुकुल भट्ट ने महामाई की विशाल मूर्ति की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से आयोजक मंडल के सदस्य जितेंद्र पारुथी, राकेश कुमार रॉक्सी, केसर पारुथी, हेमा जोशी,नीरज रस्तोगी, पूरन चंद्र जोशी आदि ने विधिवत रूप से मां अंबे की आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने अपनी भक्ति- शक्ति और सांस्कृतिक कला का परिचय दिया।
इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल के सदस्यों के अलावा पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रखा गया था। सुरक्षा की दृष्टि से विश्व हिंदू परिषद और और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवान भी मुख्य द्वार पर मुस्तैद दिखे। निर्णायक मंडल में शामिल मुंबई की सौम्या यादव ,रुद्रपुर की प्रियंका डंग और किच्छा की एकता खड़का ने विजेताओं का चयन किया। इस अवसर पर ज्योति बिष्ट को डांडिया क्वीन का खिताब दिया गया। महोत्सव में जहां हेतल की गरबा स्टिक सबसे बेस्ट रही तो वहीं मनीषा को डांसिंग डॉल का विजेता घोषित किया गया। अंकिता खाती को बेस्ट नॉनस्टॉप डांसर तो रिया बिष्ट को अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी का पुरस्कार मिला। शीनू गंगवार की हेयर स्टाइल सबसे बेहतर रही तो अनुष्का राणा की ड्रेस ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया। प्रियंका अरोड़ा को बेस्ट फोटोजेनिक फेस के लिए निर्णायक मंडल ने चुना। पूजा सिंह बेस्ट गरबा लुक तो आराध्या को बेस्ट स्माइल के लिए जजेज ने सम्मानित किया। स्वाति मिश्रा को बेस्ट गरबा डांसर का खिताब मिला तो रेखा भंडारी के नेतृत्व में पंडाल पहुंची नेहा भट्ट की टीम को बेस्ट गरबा ग्रुप के रूप में चुना गया। इसी प्रकार केआईटीएम कॉलेज की तीन दर्जन छात्राओं को भी बेस्ट ग्रुप के आधार पर निर्णायक मंडल ने चुना। इस मौके पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ऑस्मिक एकेडमी की एमडी रीता कफलिया का निकला जिन्हें वाशिंग मशीन भेंट की गई। दूसरे पुरस्कार के रूप में जूसर मिक्सर ग्राइंडर को मिला जबकि इलेक्ट्रिक आयरन की विजेता रहीं।किरण कक्कड़ को आयोजक मंडल ने विशेष रूप से उनकी मेहनत को देखते हुए सम्मानित किया। महोत्सव में तरह तरह के फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे जिन पर महिलाओं की भारी भीड़ दिखी। आयोजक मंडल के सदस्य राकेश कुमार रॉक्सी और केसर पारुथी ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत सभी परंपराओं को जीवित रखते हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बनने में सहायक भी होते हैं। इस मौके पर एड. चंचल सिंह, एड. पूनम राणा, सुनीता गोयल, डॉ पूनम सिंह, पूजा कुंवर, ममता, मंजू, हेमा शाही, करुणा आइवन, पूजा टम्टा, हरबिंदर सो, कुलदीप कौर, आस्था चंद, खुशी, रिया बिष्ट, दिया बिष्ट, मंजू अरोड़ा, रेनू गुंबर, शिप्रा गुप्ता, सुहानी रस्तोगी, माला रस्तोगी, मेघना गुप्ता, ममता चंद, मीना मेहरा, गुलाइची बोधी, नेहा जोशी, आशा चंद, रेनू भंडारी, प्रतिभा, हंसा बिष्ट, प्रेमा भट्ट, हेमलता, शीतल, शबनम, विद्या राय, प्रीती राना, श्वेता मिश्रा, प्रीति सिंह, गौरव अग्रवाल, महेश सामंत, पवन, यशपाल चंद, अध्ययन मलिक, कमल बिष्ट, धीरेंद्र भट्ट, दया शंकर प्रजापति, हनी गुंबर, ठाकुर महेंद्र सिंह,मितुल अग्रवाल, तरुण छाबड़ा, प्रियांशु अग्रवाल, मनिंदर, दिवेश चौधरी, दीपक, मुकेश, राहुल आदि उपस्थित रहे।