January 22, 2025

मजदूर की दर्दनाक मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा बिजली गिराने से

आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर क्षेत्र के ग्राम फरकोदा में आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय किसान राधेश्याम नायक की दर्दनाक मौत हो गई यह घटना उस समय हुई जब राधेश्याम, अपने साथियों के साथ सोयाबीन की फसल काटने का काम कर रहे थे अचानक मौसम खराब हो गया, और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई लगभग 15-20 मजदूरों की टोली ने बारिश से बचने के लिए अपना काम बंद कर घर की ओर लौटने का फैसला किया राधेश्याम भी अपना टिफिन लेने के लिए एक पेड़ के पास रुका, उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथी मजदूर और परिवारजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाते ही देपालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जाँच शुरू कर दी है

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *