January 22, 2025

45 दिन की कठिन तपस्वी का निकला वरघोड़ा

45 दिन की कठिन तपस्वी का निकला वरघोड़ा

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोट

देपालपुर नगर की बहू पूजा योगेश जागेचा ने सिद्धिदायक सिद्धितप 45 दिनों तक उग्र कठिन तपस्या कर गुरुवार को उनका वरघोड़ा निकला, जिसमें उन्होंने गजराज पर सवार होकर खूब प्रभावना लुटाई तपस्वी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इस दौरान तपस्वी का महू विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी वरघोड़े में शामिल होकर तपस्वी का बहुमान किया 45 दिनों तक गर्म पानी के सहारे वह भी सूर्य उदय के बाद व सूर्य अस्त के पहले ही

पानी पीकर इस तप को पूर करने वाली तपस्वी पूजा के चेहरे पर संतुष्टि व खुशी के भाव थे घर आंगन से गजराज पर सवार हुई उनके चेहरे की लालिम देखने लायक थी नगर के युवा युवती व समाज जनों जगह-जगह  मंच लगाकर चावल फूलों से स्वागत ओर जोरदार बहुमा किया वरघोड़े में गजराज तपस्वी चन्दनबाल जागेचा, युवाओं के कंधे पर पालकी में शासन देवी तथ रथ पर इंदरमल जागेचा पुष्पा जागेचा सवार थे जुलस में समाज के युवा व युवती बैंड ढोल की धुन पर थिरक थिरक रहे थे

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *