45 दिन की कठिन तपस्वी का निकला वरघोड़ा
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोट
देपालपुर नगर की बहू पूजा योगेश जागेचा ने सिद्धिदायक सिद्धितप 45 दिनों तक उग्र कठिन तपस्या कर गुरुवार को उनका वरघोड़ा निकला, जिसमें उन्होंने गजराज पर सवार होकर खूब प्रभावना लुटाई तपस्वी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया इस दौरान तपस्वी का महू विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी वरघोड़े में शामिल होकर तपस्वी का बहुमान किया 45 दिनों तक गर्म पानी के सहारे वह भी सूर्य उदय के बाद व सूर्य अस्त के पहले ही
पानी पीकर इस तप को पूर करने वाली तपस्वी पूजा के चेहरे पर संतुष्टि व खुशी के भाव थे घर आंगन से गजराज पर सवार हुई उनके चेहरे की लालिम देखने लायक थी नगर के युवा युवती व समाज जनों जगह-जगह मंच लगाकर चावल फूलों से स्वागत ओर जोरदार बहुमा किया वरघोड़े में गजराज तपस्वी चन्दनबाल जागेचा, युवाओं के कंधे पर पालकी में शासन देवी तथ रथ पर इंदरमल जागेचा पुष्पा जागेचा सवार थे जुलस में समाज के युवा व युवती बैंड ढोल की धुन पर थिरक थिरक रहे थे
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125