मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत रामेश्वर दर्शन यात्रा में चयनित हितग्राही का किया गया स्वागत
- देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर में मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत तीर्थयात्रीयों को रामेश्वर दर्शन यात्रा दिनांक 21.09.24 को इन्दौर से रवाना होगी । नगर परिषद् देपालपुर अध्यक्ष श्रीमती अनिता महेशपुरी गोस्वामी नें नगर परिषद् देपालपुर की चयनित तीर्थ यात्री श्रीमती पुनीबाई सोलंकी निवासी रविदास मार्ग वार्ड क्र. 06 को रामेश्वरम यात्रा हेतु फुल माला से स्वागत कर रवाना किया गया । इस अवसर पर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती अनिता महेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री गोपाल कटेश्रिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बहादुरसिंह रघुवंशी, पार्षद प्र. श्री अनिल धाकड, पार्षद श्री सोमिल माली, पार्षद श्री नानु सिंगार तीर्थ यात्रा प्रभारी जगदीश सिसोदिया, मोंटी गोस्वामी एवं अन्य निकायकर्मी उपस्थित थे
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125