बड़े हर्ष उल्लास के साथ गांव करजोदा में मना गांव गेर माता का पूजन
देपालपुर से शुभम पटेल मो.9752125125
देपालपुर क्षेत्र के करजोदा गांव में आज ऐतिहासिक गांव गेर माता पूजन का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ
इस पारंपरिक धार्मिक आयोजन में गांव के सैकड़ों परिवारों ने भाग लिया और मां शीतला की आराधना के लिए सिर पर सिगड़ी रखकर पूजा अर्पित की पूरे गांव में धार्मिक माहौल और भक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली हजारों की संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने एक साथ गांव गेर माता को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस सामूहिक पूजन में महिलाएं, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और माताजी के
जयकारों से गांव मे गुंजा आज का यह आयोजन पूजन गांववासियों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें हर वर्ग और आयु के लोग अपने अपने स्तर पर सेवा और सहयोग में जुटे रहे गांव के बुजुर्गों के अनुसार यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और गांव की समृद्धि व सुख शांति के लिए यह पूजन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है कार्यक्रम में भजन कीर्तन, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन शामिल रहीं करजोदा गांव में आयोजित यह पूजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामूहिक एकता और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है गांव गैर माता की जानकारी अनिल पवार कराजोदा ने दी

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125