भीमपुर।। आदि जाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में विद्यार्थियों के साथ छात्रावास अधीक्षक के द्वारा प्रताड़ित करने का कोई नया मामला नहीं है भीमपुर आदिम जाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में अधीक्षक द्वारा बच्चों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है जिसमें बच्चों ने जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर छात्रावास अधीक्षक की शिकायत की है छात्रों ने लिखित शिकायत में बताया कि अधीक्षक द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और गाली ग्लोज करते हैं छात्रावास में जो भी टुट फूड होती है उसका नुकसान छात्रों से लिया जाता है छात्रावास में बच्चों के खेलने के लिए कोई सामग्री मौजूद नहीं है टेलीफोन खरीदने के लिए बच्चों से रुपए जमा कर टेलीफोन खरीदा गया है और कोई भी विशेष त्योहार पर कोई भी पकवान नहीं बनाए जाते हैं क्योंकि सदा भोजन कराया जाता है छात्र ने डरे समय रहते हैं उन्होंने जिला कलेक्टर से छात्रावास अधीक्षक बदलने की मांग की है

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592