*नल-जल योजना के कार्यों में अव्यवस्था और लापरवाही, डॉ. जाकिर शेख*
*ग्राम पंचायत बाटलाखुर्द में सरपंच, सचिव की लापरवाही के कारण नल-जल योजनाओं में अनियमिता*
*भीमपुर/* “पहले के जमाने मे सांप इच्छाधारी होते थे, किंतू वर्तमान काल में मनुष्य नामक प्राणी चाहे ग्राम पंचायत क्षेत्र का “जनप्रतिनिधी” हि क्यू न हो, इच्छाधारी हो गए हैं, चुके सत्ता में आते ही आम जनमानस का खेल खत्म” सरपंची राज के तौर पर ग्राम पंचायत बाटलाखुर्द के सरपंच, सचिव की लापरवाही के कारण नल-जल योजनाओं में घोर लापरवाही के चलते नल-जल योजना बंद पड़ी है। पानी को लेकर ग्रामीण जनसमुदाय को भारी परेशानियों का सामना आएदिन करना पड़ रहा है। मामला है भीमपुर जनपद पंचायत मुख्यालय के ग्राम पंचायत बाटला खुर्द का जहां नल-जल योजना के कार्यों में अव्यवस्था और लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है। चूके समस्त ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बाटला खुर्द के नल-जल योजना के कार्य में हो रही अव्यवस्था एवं कार्य को लेकर चल रही लापरवाही को देखते हुए भारी आक्रोश के साथ सरपंच, सचिव एवं जल जीवन मिशन के प्रति घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाटला खुर्द के ग्रामीणों द्वारा कई तरह की समस्या व नल जल योजना के संदर्भ में बताया है। जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामीणों ने सर्व प्रथम ग्राम में पानी को लेकर अपनी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए, कहा कि सरपंच, सचिव की जुगलबंदी का कोई जवाब नहीं है। चूके मनमाने तरीके से चला रहे ग्राम पंचायत बाटला खुर्द को, चुके लगभग काफ़ी समय से नल-जल योजना बंद पड़ी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि-त्राहि का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के सरपंच सचिव के साथ ही पीएचई विभाग भी मौन धारण किए हुए है। बता दें कि ग्राम पंचायत बाटला खुर्द
मे पानी की समस्या से ग्रामीणों को परेशानी का सामना आएदिन करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर भाजपा शासित प्रदेश एवं केंद्र सरकार हर घर नल से जल योजना के माध्यम से पहुंचाने का दावा कर रही है। किंतू सरपंच सचिव की लापरवाही पीएचई विभाग की दिलेरी के चलते नल जल योजना के दौरान गांव में कई जगहों पर सड़क तोड़कर पाइप लाइन अंदर बिछाई गई थीं। जहा ग्राम का विकाश होना था वही विनाश सरे राह मुंह चिढ़ा रहा है। किंतू नलजल योजना का कोई सानी नज़र नही आ रहा। जिस तरह सरपंच सचिव कि तानाशाही ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रही, जिसे पंचायती राज मे बैठे सक्षम अधिकारी भीमपुर, ग्राम पंचायत के कार्य पर एक नजर डालनी होंगी। जिस से ग्राम पंचायत बाटला खुर्द के वासियों की समस्या का निराकरण हो सके।