=राणा थारू परिषद खटीमा द्वारा रमेश राणा को झूठे मुकदमें में फंसाने के मामले में जांच को लेकर ज्ञापन दिया
खटीमा ऊधम सिंह नगर
=ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पूर्व अध्यक्ष राणा थारू परिषद खटीमा के रमेश राणा को झूठे मुकदमें में फंसाने के मामले की उच्च स्तरीय निषपक्ष जाँच किये जाने के सम्बन्ध में आज उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। वहीं राणा थारू परिषद के मीडिया प्रभारी चरण सिंह राणा ने पूर्व अध्यक्ष एंव समाज में प्रतिष्ठित छवि रखने वाले रमेश राणा के खिलाफ कोतवाली खटीमा के अन्तर्गत 420 का एक झूठा मुकदमा, साजिशन फसाने की नियत से पंजीकृत किया गया है। जिसको उन्होंने निराधार बताया। वहीं उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए विनीता राना के मामले को जो पूर्व में दिनांक 10 जुलाई 2024 को विकास खण्ड बनबसा टनकपुर में अनुसूचित प्रधान सुदमी जनजाति आदिवासी थारू की ग्राम प्रधान विनीता राणा के गले में गांव के दूसरे समाज के लोगो द्वारा जूते की माला पहनाकर अपमानित किया गया था।जिसमे रमेश राणा द्वारा उक्त घटना का विरोध करने व प्रतिरोध में भाग लेने पर कुछ राजनीतिक एवं रमेश राणा से रंजिश रखने वाले लोगो का रास नहीं आया जिसको लेकर उनपर झूठा मुकदमा अन्तर्गत धारा-420 आई. पी.सी. में पंजीकृत किया गया है, जो कि राजनितिक षड्यंत्रकारी व्यक्तियों जबरन पुलिस पर दबाव बनाकर बिना रमेश राणा का पक्ष सुने पंजीकृत किया गया है, मुकदमा जिन आधारों पर किया गया है वो बेबुनियाद है। । यदि पुलिस के द्वारा जरबन एक आदिवासी जनजाति महिला प्रधान को न्याय दिलाने की लड़ाई में सहयोग करने पर रमेश राणा के खिलाफ दबाव बनाने की नियत से बिना निषपक्ष जाँच किये, बिना पक्ष सुने झूठे मुकदमें पंजीकृत कर गिराफ्तार किया जाता है तो राणा थारू के खिलाफ षडयंत्र रचकर रमेश राणा के खिलाफ जानबुझकर उनके सामाजिक एवं राजनीतिक छवि को की है। न्याय ना मिलने पर खटीमा थारू परिषद इसका पुरजोर विरोध करेंगी और आन्दोलन करने को वाध्य रहेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार व पुलिस विभाग की होगी। इस पर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के दिए निर्देश। वहीं रमेश राणा ने अपनी वीडियो के माध्यम जारी कर सरकार से उच्च स्तरीय जांच करने की अपील की। वहीं ग्रामप्रधान विनीता राणा का कहना है कि इस तरह झूठा आरोप न लगाया जय पहले जांच बैठाई जाए।
वाईट1=चरण सिंह राणा मीडिया प्रभारी राणा थारू परिषद खटीमा