78वाँ स्वतंत्रता दिवस खटीमा के कचनपुरी पचपेड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कचानपुरी में 15 अगस्त के पावन पर्व पर बड़ी धूमधाम से 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।आपको बताते चलें कि आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह दिन भारतीयों के लिए गहरा महत्व रखता है क्योंकि यह 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी शासन से देश की मुक्ति का स्मरण कराता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार ध्वज फहरा कर देश को संबोधित किया। वही कंचनपुरी खटीमा का शाहिद अहमद इस अवसर पर लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने कचनपुरी में अपने फर्ज, कर्तव्य में निष्ठावान रहने की बात कही तथा जनता और उनकी सेवा में तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान समस्त क्षेत्रवासीय एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, बधाई दी। वहीं भारत देश को एक मजबूत कड़ी और बड़ी ताकत बताया। जय हिंद जय भारत
