जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बेहजम के ग्राम लखहा में झबरी वाले श्री बालाजी मंदिर की स्थापना के चलते 19 मई 2025 दिन सोमवार से श्री बालाजी मंदिर पर चल रहे कार्यक्रमों को विधि विधान से किया जा रहा था जिसमें जल यात्रा, वेदी निर्माण, वेदी पूजन, महास्नान, नगर शोभा यात्रा, किया गया । जिसके उपरान्त आज अंतिम दिन 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को झबरी वाले श्री बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व उनकी प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम व बड़ी विधि विधान पूर्वक के साथ किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हजारों भक्तगण, माताएं, बहिनें व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मूर्ति स्थापना वैदिक मंत्रों के साथ की गई । जिसके बाद कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छोटी छोटी कन्याओं को बैठाकर प्रसाद खिलाया गया। और साथ में उन सभी कन्याओं को दान दचिना देकर सभी कन्याओं को हसी खुशी के साथ उन सभी की बिदाई की गई।झबरी वाले श्री बालाजी मंदिर के सभी भक्तों और दूर दराज से आए श्रद्धालुओं सहित हजारों लोगों ने बाला जी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15