जनपद के सेठ घाट नदी तट पर “ऑपरेशन सिंदूर” अभियान के अंतर्गत अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन, रंगोली सजावट व गंगा आरती का आयोजन कर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर योगेश वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर हमारी माताओं-बहनों के सम्मान का प्रतीक है। यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।” उन्होंने अहिल्याबाई होलकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि “उन्होंने मुगलों को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दिया था, उनका पराक्रम हम सभी के लिए प्रेरणा है।” कार्यक्रम में सामाजिक समरसता व महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सभी ने अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महिला आयोग सदस्य सुचिता कुमारी, आशू मिश्रा, जिला महामंत्री मुदित अग्रवाल, विनय गुप्ता (चीकू) अशोक अवस्थी, गन्ना समिति अध्यक्ष अरणीखाना नीरज सिंह चौहान, खीरी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमारी, अजय अवस्थी, समीक्षा गुप्ता, दिव्या श्रीवास्तव, अनुश्री जायसवाल, रिंकी देवी पाल, नीलम बाजपेई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद रहे।
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15