उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला ने अपने ही जेठ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर जेठ ने उसे बुरी तरह पीटा भी. कहा- पहले अपने बाप से दहेज के 10 लाख रुपये लेकर आ. नहीं तो जैसा मैं करता हूं, मुझे करने दे.
महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. महिला का भी मेडिकल करवाया गया है. मामला वेव सिटी इलाके का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- साहब मेरी शादी पवन के साथ 20 जून, 2021 को हुई थी. मेरे पिता ने शादी के समय अपनी सामर्थ्य से बढ़कर दान दहेज दिया. कार के अलावा घर का तमाम सामान दहेज में लाने के बावजूद ससुराल वालों ने और ज्यादा दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर मुझे टॉर्चर दिया जाने लगा.
पीड़िता ने कहा- जेठ अरुण की तो मुझ पर पहले से ही गंदी नजर थी. लेकिन मैं हमेशा इस बात को नजरअंदाज करती रही. लेकिन 7 अगस्त को तो जेठ ने सारी हदें पार कर दीं. मेरे पति काम के सिलसिले से बाहर गए हुए थे. मैं घर पर अपने कमरे में कुछ काम कर रही थी. तभी जेठ अरुण मेरे बेडरू में घुस आए. उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसका मैंने विरोध किया. जेठ ने कहा कि पहले अपने बाप से 10 लाख रुपये लेकर आ. नहीं ला सकती तो मैं जो कर रहा हूं, मुझे करने दे.
ससुरालियों ने लगाए गंदे आरोप
महिला ने आगे बताया- जेठ के मुंह से ऐसी बातें सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैंने कहा कि मैं पति को सब कुछ बता दूंगी तो जेठ ने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. मैंने किसी तरह अपनी इज्जत बचाई और कमरे से बाहर आ गई. ससुराल वालों को घटना बताई, लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी. उल्टा मुझे ही बुरा-भला कहने लगे. पति और ससुर भी मुझ पर ही गंदे आरोप लगाने लगे. तो मैं सीधे अपने मायके आ गई.
दहेज में लाई कार बेची
पुलिस को महिला ने ये भी बताया कि ससुराल वालों ने दहेज में लाई हुई उसकी पहली कार को बेच दिया है. ससुर बलवीर चंद्र और पति पवन भी उसे टॉर्चर देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. दिन-रात उसके साथ मारपीट की जाती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जेठ, पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा- आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592