July 7, 2025

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इकलौते पुत्र की हुई दर्दनांक मौत। खटीमा ऊधम सिंह नगर

Oplus_131072

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इकलौते पुत्र की हुई दर्दनांक मौत।
खटीमा ऊधम सिंह नगर

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा इस्लामनगर निवासी 18 वर्षीय सैफ अली पुत्र इंतजारुदीन की दुर्घटना के दौरान हुई दर्दनाक मौत।
वहीं उसकी 8 वर्षीय बहन नेहा रोती बिलखती रही बही परिवार में रो रोकर बुरा हाल है ।आपको बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे के लगभग अपने घर के दरवाजे लेने जा रहा सैफ अली का चकर पुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जिस में युवक की मौत हो गई। खटीमा के वॉर्ड नंबर 11 का निवासी बताया जा रहा है। जो अपने बाइक से घर से निकला था जो कि दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घायल को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं डॉक्टर अक्लीम अहमद ने बताया कि रोड दुर्घटना में मोहम्मद शैफ अली को मृत अवस्था में लाया गया जिसको ई सी जी के दौरान मृत पाया गया, जिसका पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सभासद असलम अंसारी ने बताया कि यह लड़का मजदूरी करने वाला था और जिसकी स्थिति ठीक नहीं थी घर का इकलौता वारिस था। जिसमें दरवाजा लेने के लिए चकर पुर गया युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, साथ ही उसकी बहन 8 वर्षी नेहा चोटील हो गई,इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

वाइट 1= अक्लीम अहमद नागरिक चिकित्सालय खटीमा

वाइट 2= असलम अंसारी सभासद वार्ड नंबर 11 खटीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *