उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ अंतु थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां चंद्रिका देवी धाम के बगल में
चार पहिया वाहन बेकाबू हो कर सड़क के किनारे पलट गई
गाड़ी में कुल दो व्यक्ति ही सवार थे ग़लीमत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
गाड़ी चालत पूरे नशे में धुत हो कर गाड़ी चला रहा था
वहा पर मौजूद लोगों ने दोनों व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकला
*गाड़ी नंबर UP 14 CE 155*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592