आतंक के खात्मे का विश्व का पर्याय बना भारती
सेना का “ऑपरेशन सिंदूर ” – पंo दीनदयाल
उपाध्याय विचार मंच दुद्धी , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र ,दुद्धी सोनभद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच दुद्धी द्वारा गद्दार देश पाकिस्तान पर भारत की सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर ” की गौरवान्वित करने वाली कार्रवाई कों लेकर सेना के सम्मान में आमंत्रित विचार एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का प्रारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप, दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने कहा कि सेना के शौर्य एवं सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण पहलगाम में 26 पर्यटकों की धर्म बताकर निर्मम हत्या के भारतीय सेना द्वारा शानदार प्रतिकार के वावजूद भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय युद्ध रणनीति के नियमों के दृष्टिगत आमनागरिकों कों सुरक्षित रखते हुए आतंकी हाफिज सईद,अजहर मसूद आदि के आतंकी अड्डों व पाकिस्तान सेना के 9 एयरबेस अड्डों पर 22 मिनट में हमला से पूर्व पाकिस्तान के सभी रडार सिस्टम को जाम कर विश्व स्तरीय सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह, जल थल वायु सेना प्रमुख सीडीएस व एन एस ए अजीत डोभाल,व इसरो के वैज्ञानिकों के दम पर शानदार युद्ध रणनीति के समन्वय के बीच अदभुत,अविश्वसनीय सेना के कार्यवाही से विश्व को विकसित राष्ट्र का दर्शन कराया , बहन बेटियों के मांग के सिंदूर का देश के वीर जवान करनल सोफिया कुरैशी, कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाकर दुर्गा चंडी बनकर दुश्मनों पर करारा प्रहार कर नारी सशक्तिकरण का विश्व को संदेश दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने अद्भुत पराक्रम एवं साहस के गौरव गाथा के बीच 1 1/2 सेना व सरकार के आंतरिक व वाह्य युद्ध के रणनीति के दूरदर्शिता की बारीक से प्रकाश डाला । ऑपरेशन दोस्त द्वारा भूकंप में तुर्की के मदद के बदलें आतंक परस्त देश पाकिस्तान को ड्रोन हथियार आदि से मदद की जमकर आलोचना हुई और संकट के समय विश्व का भारत के प्रति एक जुटता के पीछे भारत के विदेश नीति की सराहना की गई। नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन व संरक्षक जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल ने कहां की पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि हिंदुत्व के विचारक देश भक्तों की तत्कालीन सरकार के सह पर सुनीयोजित हत्या कराई गई, तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के प्रथम मजबूत लोकप्रिय प्रधान मंत्री पद के दावेदार सरदार पटेल के बंटवारे के वक्त हिंदू मुस्लिम कों पूर्ण रूप से भारत-पाकिस्तान देशों कों बंटवारे के वक्त अलग-अलग नहीं करने को बड़ी चूक बताया। अगर स्वतंत्र भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो पाकिस्तान की आज बात हीं नहीं होती। या फिर बंटवारे के बाद हिंदू मुस्लिम ही दोनों देश में रहते हैं। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी व अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल, विंध्यवासिनी प्रसाद, डॉक्टर संजय गुप्ता, अजय धनेंद्र जायसवाल एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, अशोक कंनौजिया ने सेना के शौर्य कों सेल्यूट करते हुए सरकार के निर्णय और सेना के कार्रवाई की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर आपत्ति दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए भारत माता की जयकारें के जमकर नारे लगाए गए। भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, डॉ राजबहादुर सिंह आदि दर्जनों पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच परिवार के लोग उपस्थित रहे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592