*लखनऊ*
*LDA में लापरवाही पर गिरी गाज*
पैरवी न करने पर हुई कार्रवाई
बाबू सस्पेंड, उप सचिव को नोटिस, एक को प्रतिकूल प्रविष्टि
कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
अशोक कुमार सिंह को अधिष्ठान अनुभाग से संबद्ध किया गया
उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह को कारण बताओ नोटिस
पूर्व कनिष्ठ लिपिक हरिनाम रावत को प्रतिकूल प्रविष्टि
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग-2 में थी शिकायत
विनीत खंड की संपत्ति विवाद में मो. नसीम ने की थी शिकायत
LDA ने अधिवक्ता श्रुति साहू को पैरवी के लिए किया था नामित
न बाबुओं ने सूचना का संज्ञान लिया, न आयोग में दी हाजिरी

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592