July 7, 2025

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन खीरी के परेड ग्राउन्ड में बलवा ड्रिल/दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया गया

आज दिनांक 18.03.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों रमजान माह, ईद-उल-फितर, एवं नवरात्रि आदि के दृष्टिगत संवेदनशीलता व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, रिजर्व पुलिस लाइन खीरी के परेड ग्राउण्ड में दंगारोधी उपकरणों के साथ मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया।उपरोक्त मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) महोदय के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी निघासन महोदय, क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के साथ थाना धौरहरा, सिंगाही, चंदनचौकी, हैदराबाद, मितौली, मझगई, उचौलिया, तिकुनिया के पुलिस बल तथा मा0 न्यायालय सुरक्षा, अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय, फायर टेण्डर एवं पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।

अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

Anuj Kumar

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15

View all posts by Anuj Kumar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *