ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़
जिले के पुलिस कप्तान डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देशन मे
थाना कंन्धई पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर कर रही है बड़ी कार्यवाही
पुलिस ने चोरी हुआ पीतल का हण्डा बटुआ और पीतल के सामान बरामद करते हुए तीन शातिर चोर को किया गिरफ्तार
थाना कंन्धई प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के निर्देश पर उप निरीक्षक राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ
थाना क्षेत्र के खुशा का पुरवा मधुपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम
1 अच्छे लाल वर्मा पुत्र तीर्थ वर्मा
2 शिव बहादुर यादव पुत्र सीताराम यादव
3 हजरत अली पुत्र मुंशीरजा बताया जा रहा है
आपको बता दे चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे शातिर चोर कंधई पुलिस ने
शातिर चोरों को पकड़ने के लिए बिछाया था विशेष मुखबिरों का जाल पुलिस के सतर्कता की वजह से अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मिशन को साकार करने हेतु थाना कंधई की पुलिस क्षेत्र में अपराध
नियंत्रण करने के उद्देश्य से अपराधियों के तलाश में देर रात तक भ्रमण करती
रहती है अपराधी को पाने के बाद करती है उन पर बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के सतर्कता की वजह से लगातार क्षेत्र के अपराधी जा रहे हैं सलाखों के पीछे

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592