लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र का मामला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । आपको बताते चले कि कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर बहारे आलम को 8 लाख रुपये के चोरी के सोने के आभूषण साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है चोरी के माल को गलाने वाला ज्वैलर्स भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।बहारे गैंग के पलिया कस्बे के निवासी तीन सदस्य नेपाल की जेल में पहले से बंद हैं। अपराधी बहारे आलम पर 48 मुकदमे दर्ज हैं।
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15