April 27, 2025

प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान देपालपुर में किया

  1. निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

देपालपुर शुभम पटेल रिपोर्टर

देपालपुर तहसील न्यायालय में 8 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने की जो तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने न्यायकरणों बैंक वसूली प्रकरणों और नगर परिषद के जल-कर व संपत्ति कर से जुड़े मामलों में आपसी राजीनामे के तहत अधिकतम मामलों के समाधान पर जोर दिया बैठक में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को लोक अदालत की सफलता के लिए सहयोग का आव्हान किया गया वहीं इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया शहीद भागीरथ सिलावट महाविद्यालय देपालपुर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय भारत में मानव अधिकार का संरक्षण एवं विकास था दीपमाला सोलंकी सुहानी तंवर और वैदेही पाठक ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इन विजेताओं को जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और एसडीओपी संघप्रिय सम्राट ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया इस कार्यक्रम में तहसीलदार लोकेश आहुजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी एल पटेल नगर निरीक्षक आर एस बघेल और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनीता जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *