विकास खण्ड भीमपुर = के अन्तर्गत आनेवाले ग्रामपंचायत कासमारखण्डी ।में श्रीमद् भागवत कथा का ‘षष्टम दिवस को रुक्मणी बालाजी की विवाह रस्म वेदपुराणो के अनुसार दैविक विधि विधान से पण्डित श्री नीरजमहाराज रहटगॉव जिला हरदा वाले के मुखारविंद से . कथा के माध्यम से एवं रुक्मणी बालाजी की झाँकी ने श्रोताओं के मन को भाव विभोर कर दिया । आयोजक श्री मोतीलाल ठाकरे भोमका एवं समस्त ठाकरे परिवार जीरूढाना रोड कासमारखण्डी

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592