थाना चन्द्रावतीगंज पुलिस के द्वारा जिलाबदर मुकेश उर्फ खोदा को किया गिरफ्तार
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर जिला इन्दौर ग्रामीण के थाना क्षेत्र के गुण्डा निगरानी बदमाश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर त्वरित कार्यवाही एवं बदमाशों पर नकेल कसने के वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा प्रभावी निर्देश दिये थेजिसके तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हितिका वासल के नेत्रत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रूपेशकुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सांवेर श्री प्रशान्त सिंह भदोरिया के दिशानिर्देशानुसार में थाना प्रभारी थाना चन्द्रावतीगंज के द्वारा मुखबीर तंत्र सक्रीय किया जिसके प्रभावी क्रियान्वयन पर दिनांक 02.07.2025 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का गुण्डा बदमाश जिसे श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर के आदेश से जिलाबदर किया हुआ गुण्डा बदमाश मुकेश उर्फ खोदा पिता बृजलाल सौलंकी जाति पारदी उम्र 27 साल निवासी ग्राम पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज का घर पर मिलने आया हुआ है मुखबीर सुचना पर विधास कर थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा पंचानों से सहमति प्राप्त कर गुण्डा बदमाश मुकेश उर्फ खोदा के घर पर दबिश देते गुण्डा बदमाश घर के बाहर बैठा पाया जाने से हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकडा तथा उससे उसका नाम पता पुछते स्वंय को मुकेश उर्फ खोदा बताया बाद हमराही पंचान मंगल चारण एवं बबलु प्रजापत के समक्ष विधीवत गिरफ्तार किया तथा थाना लाकर बंद हवालात किया गया
आरोपी गुण्डा बदमाश मुकेश उर्फ खोदा का आपराधिक रिकार्ड देखते हुए जिलाबदर प्रकरण तैयार कर डी एम महोदय कार्यालय इन्दौर के समक्ष पेश किया जहाँ से उक्त बदमाश का जिलाबदर आदेश क्रमांक/69/री-डीएम/निष्कासन /2025 इन्दौर दिनाक 20.03.2025 का प्राप्त हुआ जिसे उक्त बदमाश को 21.03.2025 को तामिल कराया जाकर जिला इन्दौर एंव सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खण्डवा व खरगोन की राजस्व सीमा से बाहर जाने का निष्कासन आदेश तामिल कराया गया था उक्त बदमाश मुकेश उर्फ खोदा द्वारा मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3,4,5 एंव 13 का उल्लंघन करने पर धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की परिधी में आने से उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में उनि कृष्णा पदमाकर, सउनि भारतसिंह सिंगाड, आर 3624 वसीम, आ आर 2522 धीरज भाटिया, सैनिक 1208 विरेन्द्र का सराहनिय योगदान रहा।

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125