खटीमा कोतवाली पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ साइबर अपराधों को लेकर सितारगंज रोड स्थित धानी रिसॉर्ट में बैठक करी। जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने क्षेत्रवासियों से अपील करी कि:-
- किसी भी प्रकार की अवैध लिंक को ना खोलें क्योंकि हैकर आपके फोन को हैक कर सकते हैं और आपका सारा डाटा भी चुरा सकते हैं तथा ऐसी गतिविधियों से बचें।
- साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दें।
- नाबालिग बच्चों को मोटर वाहन ना दें।
- वाहन चलाते समय हेलमेट का उपरोग जरूर करें एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें।
- क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की सूचना पुलिस को अवश्य दें।

वहीं क्षेत्रवासियों ने भी अवैध नशे की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पुलिस प्रशासन से आग्रह किया।
इस दौरान वहां कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत, एसएसआई विनोद चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, किशोर पंत, भूपेंद्र सिंह, चंचल सिंह, एलआईयू हेड कांस्टेबल दीपक वोरा समेत आदि प्रशासन उपस्थित रहा।
बैठक में ग्राम प्रधान खेतलसंडा मुस्ताजार वीरेंद्र राज, युवा नेता रेहान अंसारी, छात्र नेता मनदीप सिंह, वरिष्ट नेता नासिर खान, बसपा जिला प्रभारी शेर मोहम्मद अंसारी, हल्दी ग्राम प्रधान पति गुरप्रीत खिंडा, हरीश भट्ट, बब्बन, पवन ठाकुर, रिंकू ठाकुर, नवीन जोशी, यशपाल सिंह, मनोज शाही, मान सिंह धामी, जितेंद्र सिंह, ऐशराज, समेत आदि उपस्थित रहे।
खटीमा से रेहान अंसारी की रिपोर्ट।
खबरों तथा विज्ञापनों हेतु संपर्क करें। मो: 7060238126, 7060241408
