January 22, 2025

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, परिजनों को

*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, परिजनों को आर्थिक मदद देने सहित पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने के लिए सशक्त पत्रकार समिति द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को ज्ञापन सौंपा।*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पत्रकारों के लिए सदैव सक्रिय रहते हुए पत्रकारों की विभिन्न ज्वलंतशील मुद्दे उठाने वाले एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा करने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहने वाले शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति द्वारा आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या के मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और परिजनों को विशेष आर्थिक मदद देने के साथ ही पत्रकारों के लिए कड़े कानून बनाए जाने को लेकर शासन से मान्यता प्राप्त सशक्त पत्रकार समिति द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम एसडीएम पल्लवी पौराणिक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे, उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों को टीवी चैनल में दिखाया था, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या धारदार हथियार से कई वार कर उनके शव को सेप्टिक टैंक डालकर कांक्रीटीकरण कर दिया गया था, इस हृदयविदारक घटना से सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इसी मामले को लेकर हत्या के पीछे जो कोई भी आरोपी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले और मृतक पत्रकार के परिजनों को न्याय दिलाने और उनको आर्थिक मदद देने की छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है। इस अवसर पर विनोद लोंढे, निलेश महाजन, प्रीतम महाजन, भगवानदास शाह, कन्हैया पाटिल, अनिल पान पाटिल, फिरोज खान, रियाज फारूक खोकर, तौकीर आलम, संदीप भालसिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *