*अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश महा सचिव पद पर अनिल विराजमान, डॉ.शेख जाकिर*
*अनिल मालविय अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश महा सचिव नियुक्त हुए*
*धार:* भलेही देर होगई समाज का दिल जीतने में, किसी को कोई ऐतराज तों नहीं, भलेहि कोई सीने से लगाय या न लगाय, अखिल भारतीय बलाई महासभा ने तों दिल में जगह देकर मेरा सम्मान बडा दिया, किसी को कोई दिक्कत तों नही। चुके धार जिला की तहसील बदनावर के ग्राम ढोलाना खुर्द के समाज सेवी युवा नेता अनिल मालविय को अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबू लाल बछेर, पूर्व विधायक जयपुर के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जिंदल की सहमति से अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश महा सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। जिस कारण समस्त क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है। जबकि पूर्व में भी श्री अनिल मालविय भिन्न भिन्न हिन्दू संगठनो मे भी अन्य पदों पर रहकर सुचारू रूप कार्य चुके है। वही अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश महा सचिव बनाए जानें पर भारतीय बलाई महासभा की वरिष्ट जूरी ने श्री अनिल मालवीय को उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाए दी है, साथ ही प्रदेश महासचिव की गरिमा बनाए रखते हुए महासभा की रीति और नीति के साथ प्रदेश भर में अखिल भारतीय बलाई महासभा का विस्तार करेगें इसी आशा के साथ बधाइयां प्रेषित की है। जिस कारण समस्त परिवार जन के साथ ही इस्टो मित्रों ने बधाईयों के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। श्री अनिल मालविय ने कहा कि जिस विश्वास के साथ अखिल भारतीय बलाई महासभा ने प्रदेश महासचीव का दयित्व सौपा है, उसे पुरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करूंगा, और महासभा को नीति और रीती को संज्ञान में रखते हुए एक नई दिशा की ओर अग्रसर करूंगा। वही आगे कहा कि आगमी दिनों में प्रदेश भर सदस्यता अभियान चलाकर महासभा को मजबूती प्रदान करने कि पुरजोर कोशिश रहेंगी। प्रदेश महासचिव का दायित्व सौपने के लिए वरिष्ठ जुरी का श्री अनिल मालवीय ने आभार व्यक्त किया है।