महाकुंभ 2025 देपालपुर क्षेत्र पहली बार लगाएगा अन्न क्षेत्र और करेगा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन
देपालपुर से शुभम पटेल
प्रयागराज महाकुंभ 2025 देपालपुर क्षेत्र पहली बार लगाएगा अन्न क्षेत्र और करेगा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन देपालपुर आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र का नाम इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। पहली बार देपालपुर कटकोदा जूनागढ़ धाम के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में अन्न क्षेत्र और श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आयोजन की तैयारी में महामंडलेश्वर भगवान दास जी महाराज के साथ बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हो गए विशेष आयोजन की रूपरेखा महामंडलेश्वर भगवान दास जी महाराज के पावन सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में प्रतिदिन श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होगा। इसके साथ ही, विशाल अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाएगी महायज्ञ में धर्म और संस्कृति का प्रसार करते हुए हजारों श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। देपालपुर से सामग्री और महाराज का प्रस्थान देपालपुर क्षेत्र के भक्तों ने इस आयोजन के लिए सामग्री पहले ही प्रयागराज भेज दी है महामंडलेश्वर भगवान दास जी महाराज भी अपने अनुयायियों के साथ महाकुंभ में भाग लेने के लिए रवाना हुए। प्रस्थान से पहले देपालपुर में भक्तों द्वारा महामंडलेश्वर का पारंपरिक पाद पूजन और भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और महाराज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। देपालपुर की भूमिका और सांस्कृतिक महत्व यह पहला अवसर है जब देपालपुर क्षेत्र प्रयागराज महाकुंभ में इतनी बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। अन्नक्षेत्र और श्रीराम महायज्ञ जैसे आयोजन न केवल क्षेत्र की धार्मिक पहचान को मजबूत करेंगे बल्कि देपालपुर के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए संदेश महामंडलेश्वर भगवान दास जी महाराज ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को महाकुंभ में भाग लेने और धर्म का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ जैसे आयोजन हमारे धर्म और संस्कृति के महत्वपूर्ण प्रतीक हैं और इसमें भाग लेना एक महान पुण्य कार्य है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा बल्कि देपालपुर क्षेत्र के लिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का भी एक ऐतिहासिक अवसर बनेगा
खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125