दो पक्षों में विवाद हिंदू जागरण मंच के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ दर्ज
हातोद थाना के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील गांव का
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
देपालपुर के नजदीक हातोद के ग्राम गुर्दा खेड़ी में आज शाम को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपी फारुख खान अमीन खान सलमान कालू खान पप्पू खान ईशा खान शहादत खान शेर तथा सोहेल ने फरियादी संदीप केवट तथा हिम्मत केवट के ऊपर धार धार हथियारों से हमला किया गया जिससे ग्राम गुर्दा खेड़ी में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया जब यह सूचना हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने तुरंत पीड़ितों के साथ थाना हातोद जाकर उचित कार्रवाई की मांग की जिसके आधार पर उपरोक्त लोगों के ऊपर धारा 351(1) 115(2) 296 191(2) पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करा दी गई है
और ऐसे लोगों के खिलाफ हिंदू समाज और हिंदू जागरण मंच यह संदेश देना चाहता है कि ऐसी जिहादी मानसिकता के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125