April 23, 2025

हिंदू जागरण मंच के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ दर्ज

दो पक्षों में विवाद हिंदू जागरण मंच के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ दर्ज­

हातोद थाना के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील गांव का

देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट

देपालपुर के नजदीक हातोद के ग्राम गुर्दा खेड़ी में आज शाम को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपी फारुख खान अमीन खान सलमान कालू खान पप्पू खान ईशा खान शहादत खान शेर तथा सोहेल ने फरियादी संदीप केवट तथा हिम्मत केवट के ऊपर धार धार हथियारों से हमला किया गया जिससे ग्राम गुर्दा खेड़ी में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया जब यह सूचना हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने तुरंत पीड़ितों के साथ थाना हातोद जाकर उचित कार्रवाई की मांग की जिसके आधार पर उपरोक्त लोगों के ऊपर धारा 351(1) 115(2) 296 191(2) पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करा दी गई है

और ऐसे लोगों के खिलाफ हिंदू समाज और हिंदू जागरण मंच यह संदेश देना चाहता है कि ऐसी जिहादी मानसिकता के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *