January 22, 2025

रामलीला मैदान में आज रामलीला मंचन में अष्टमी दिवस पर हनुमान जी द्वारा सीता की खोज पर निकलने से पहले जामवंत द्वारा हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाई

रामलीला मैदान में आज रामलीला मंचन में अष्टमी दिवस पर हनुमान जी द्वारा सीता की खोज पर निकलने से पहले जामवंत द्वारा हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाई गई जिसके उपरांत हनुमान जी समुद्र पार कर सीता माता की खोज के लिए निकल पड़े, जहां रास्ते में राक्षसी रूपी लंकानी और हनुमान जी का आमना सामना हुआ, जामवंत के पात्र सुनील गुप्ता लंकनी दीपक बिस्ट हनुमान जी अनुराग बत्रा, सुग्रीव की भूमिका रामचंद्र कश्यप द्वार निभाई गई, रामलीला मंचन में एक ही परिवार के सदस्य सतपाल पत्र द्वारा रावण की भूमिका अनुराग भट्ट द्वारा हनुमान जी की भूमिका अर्जुन बत्रा द्वार राक्षस एवम राजा के पात्र की भुमिका निभाई गई, आज की रामलीला मंचन का मुख्य आकर्षक हनुमान जी द्वार लंका दहन का रहा, रामलीला मंचन में आज मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष राजेश गुप्ता राजू श्रीवास्तव रामचंद्र कश्यप भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश गोयल भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मनोज वाधवा संतोष अग्रवाल अशोक रस्तोगी, मनोज श्रीवास्तव विशाल, विजय गुप्ता नागेश गुप्ता विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *