जनपदीय सिंचाई बन्धु की बैठक 08 जुलाई को
—————–
दिनांक 06 जुलाई 2025 प्रतापगढ़। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अरविन्द वर्मा ने बताया है कि जनपदीय सिंचाई बन्धु की बैठक दिनांक 08 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय सिंचाई खण्ड प्रतापगढ़ में आयोजित की गयी है। बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता/सचिव सिंचाई बन्धु द्वारा की जायेगी। बैठक में जनपद के जनप्रतिनिधिगण, जनपदीय अधिकारी एवं कृषणगण आमंत्रित है।
———————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592