*आज दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ताजिया जुलूस मार्ग का सतत भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। ताजिया जुलूस सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा रहा है ।*
*क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित अन्य ताजिया जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*
*सभी ताजिया जुलूस निर्धारित मार्गों से बिना किसी व्यवधान के सकुशल निकाले जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड, राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकगण द्वारा अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर मौजूद रहकर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सतत संवाद स्थापित किया जा रहा है।*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592