एक अनोखी पहल बिटिया रानी के जन्मोत्सव पर 21 पौधे लगाकर बिटिया का जन्मोत्सव मनाया
जन जागरण संदेश देपालपुर से शुभम पटेल
देपालपुर के पास ग्राम सगडोद में एक नई पहल बिटिया होने की खुशी बिटिया का जन्म हुआ तो माता पिता ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमें भगवान ने हमें बिटिया दी इस खुशी में
21 पौधे लगाए और संकल्प लिया की हमारी बिटिया की तरह इन पेड़ पौधों का भी हम ध्यान रखेंगे जन्मदिवस पर पिता राम लखन मकवाना माता गाना बाई मकवाना और परिवार जनों के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को एक संदेश दिया जिस इस तरह हम हमारी बिटिया की परवरिश करेंगे उसी तरह इन पेड़ पौधों की भी परवरिश कर इन्हें भी बिटिया रानी के साथ बड़ा करेंगे इस पहल के लिए ग्राम वासियों ने बिटिया के जन्म दिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125