July 6, 2025

नेपा नगर पुलिस ने एक फरार आरोपी को इटारसी से पकड़ा* बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) एसपी 

*नेपा नगर पुलिस ने एक फरार आरोपी को इटारसी से पकड़ा*

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) एसपी

बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को पुराने अपराधों में फरार आरोपियों के पकड़ने के निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपा नगर पुलिस को वर्ष 2022 के चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 24-08-22 को फरियादीया राजश्री वाघमारे निवासी एमजीनगर नेपानगर द्वारा थाना नेपानगर में रिपोर्ट की थी कि घर की अलमारी का ताला तोडकर किसी अज्ञात बदमाश द्वारा अलमारी में रखे सोने की पुरानी इस्तेमाली कान की झूमकी, सोने का पुराना मंगलसूत्र, सोने की पुरानी इस्तेमाली चैन, चांदी के पुरानी पायल, सोने की पुरानी अंगूठी, एक मोबाईल विवो कम्पनी का, एक पुरानी एलसीडी 32 इंच, 02 गैस सिलेन्डर, एल्यूमिनियम के कुछ बर्तन, गहने एवं सामान कुल कीमती करीबन 90,000 रूपये चोरी कर ले गया । फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 623/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान माल मुलजिम की तलाश में दिनांक 27-08-22 को तीन आरोपी सर्वश्री (1) अजय पिता कन्हैया सिंग बेस उम्र 41 साल निवासी नेपानगर, (02)-शेख सलमान पिता शेख अमीर उम्र 29 साल निवासी नेपानगर,( 03) विजय उर्फ पप्पु पिता भजन लाल बाथम को गिरफ्तार किया गया एवं घटना दिनांक से ही एक अन्य आरोपी दिनेश उर्फ दिनू पिता शंकर निवासी भवानीनगर, नेपानगर का फरार हो गया था। जिसकी तलाश के भरसक प्रयास किए गये। जो दो वर्ष बाद मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश उर्फ दिनू पिता शंकर इटारसी में कहीं काम कर रहा है। मुखबीर सूचना के आधार पर प्रआर0 438 गुरूदीप पटेल एवं आर0 117 अनिल गुर्जर को इटारसी रवाना कर आरोपी दिनेश उर्फ दिनू पिता शंकर को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करते आरोपी दिनेश द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी दिनेश उर्फ दिनू पिता शंकर गौंड उम्र 38 साल निवासी भवानीनगर नेपानगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

*इनका रहा सराहनीय कार्य*

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि कलीराम मोर्य, प्रआर0 438 गुरूदीप पटेल, आर0 117अनिल की सराहनीय भूमिका रही।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *