प्रेस विग्यप्ति 25 सितंबर
राजकुमार कश्यप के प्रतिनिधि बनने से पिछड़ा वर्ग की बढ़ी ताकत — रविन्द्र प्रधान जोगी
जलालाबाद (शामली ) समाजवादी पार्टी जिला शामली के कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त एमएलसी किरनपाल कश्यप के प्रतिनिधि राजकुमार कश्यप के बनने पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी के नेतृत्व मे इकराम राव (जिला सचिव सपा शामली ) राशिद मलिक (जिला सचिव पि. व. सपा शामली )मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जलालाबाद )शौकीन अब्बासी,अकरम,ने उनके निवास पर पिछड़ा वर्ग की ओर से फूलमाला, गुलदस्ता से स्वागत कर मिठाई खिलाकर खुशी जाहीर की, सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी ने अखिलेश यादव, श्याम लाल पाल, डा, राजपाल कश्यप एवम एम.एल.सी किरनपाल कश्यप के इस ऐतिहासिक नियुक्ति को जिला शामली के अंदर पिछड़ा समाज मे एक नई ताकत के रूप मे राजकुमार कश्यप को बताया, इकराम राव ने समस्त गांव वाशियो की ओर से बधाई सन्देश दिया ओर कहा की अब आम आदमी की रोजमर्रा की जनसमस्या को किरनपाल कश्यप जी की कमी जिला वाशियो को नहीं रहेगी, राशिद मलिक ने राजकुमार कश्यप के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी बताया.साथ रहे इलियास चौधरी, सोयब राव, सादात खा, अनुज कश्यप,राजन कश्यप,रामबीर, लोकेश, जयपाल कश्यप, लेखराज कुआँ खेड़ा ,अर्जुन कश्यप, आदि!

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592