बदायूं न्यूज
*मानवता हुई शर्मसार दवंग ने कुत्ते को पीटा और टांग पकड़ कर तेज घुमाया घुमाते हुए का वीडियो हुआ वायरल
संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा
फोनों 9026249659
थाना इस्लामनगर क्षेत्र गांव सकतपुर में दबग कुलदीप नाम के युवक ने बेजुबान कुत्ते को बुरी तरह मारा पीटा ।
इतना ही नहीं वीडियो में दबंग युवक पैर पकड़कर घुमा रहा है। और घुमा कर फेंक देता है।
वह कुत्ता चीखता पुकारता भाग जाता है गांव के ही युवक ने आरोप लगाया की मेरे गांव में कुछ दिन पहले छुट्टा गौवंश बछड़ा मारा गया ।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बदायूं पुलिस ने जो आख्या लगाई है ।
वह सरासर गलत है और गांव के ही युवक ने कहा कि इसकी जांच हो और ऐसे बेजुबान जानवरों पर कूर्रता करने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग है।
*पूरा मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकतपुर का बताया जा रहा है।*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592