*सर्व जन कल्याण सेवा समिति रजि जनपद बिजनौर की सभी चीनी मिल प्रबंधको एवं किसान भाइयों से अपील।*
कैलाश सिंह प्रजापति क्यों ना लिखूं सच ऑल इंडिया प्रभारी
बिजनौर!शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुघर्टनाओ से बचाव हेतू।
संस्था आम जनमानस की सुरक्षा के लिए समय समय पर उचित कदम उठाने के प्रयास करती रही है। किसी दिशा में प्रयास करते हुए कुछ बिंदुओं पर करने का आग्रह किया जाता है।
1-सभी मिल प्रबंधन गाना ढुलाई के कार्य में लगे हुए ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर मिल केन्द्र एवं ग्रामीण क्रय केन्द्रों पर कैम्प लगाकर नियमानुसार रिफ्लेक्टर लगायें।
2– गन्ना ढुलाई में लगी बुग्गी के धुरे पर रिफ्लेक्टर लगायें।
3– गन्ने की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे भी रिफ्लेक्टर लगायें।
4– सभी मिल प्रबंधन उसे अनुरोध है की जो वहान ग्रामीण क्षेत्रों पर लगे केन्द्रों से गाना ढुलाई के कार्य में लगे हैं। उनके भार की सीमा नियंत्रित करें
5– सभी व्यावसायिक वाहन स्वामी अपनी वाहन पर नियमानुसार रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें।
*नोट–सभी चैक पोस्ट व मुख्य मार्गो पर तैनात पुलिसकर्मी (जिन मार्गो से भारी वाहन गुजरते हैं) सीमा से अधिक भार होने पर नियमानुसार कार्रवाई करें कार्रवाई करें*
आपका सहयोग हम सब की सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित चले।
निवेदक
सर्व जन कल्याण सेवा समिति रजि. भारत सरकार दिल्ली।
प्रधान कार्यालय मौ. जैतरा धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592