*हम हैआज़ाद न्यूज*
*✅नकली मिठाई बनाने वालों के हौसले बुलंद खुफिया टीम पर हमले की खब….**
✅सहारनपुर के थाना नकुड के अंम्बेहटापीर क्षेत्र में नकली खाद्य पदार्थ बनाए जाने की सूचना सूत्रों के हवाले से मिलती रहती है आज भी खुफिया पुलिस को वहां पर नकली खाद्य पदार्थ बनाने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम के साथ बदसलूकी किए जाने की खबर मिली है नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं पहले भी वह पुलिस के साथ बदसुलूकी कर चुके हैं और आज फिर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है!!!!
*रिपोर्टर शराफ़त मिर्जा*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592