रक्तदान है महादान इससे बड़ा ना कोई दान युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
जन जागरण संदेश देपालपुर से शुभम पटेल
सेवा भारती इंदौर एम टी एच हॉस्पिटल चिकित्सा प्रकल्प द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का एक महान कार्य किया
देपालपुर के श्री चोबीस अवतार मंदिर मंडी प्रांगण में सेवा भारती इंदौर एम टी एच हॉस्पिटल चिकित्सा प्रकल्प द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ इस शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं सहित देपालपुर नगर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने रक्तदान किया इस महान कार्य में अपना योगदान दिया
रक्तदान शिविर का आयोजन सेवा भारती इंदौर एम टी एच हॉस्पिटल चिकित्सा प्रकल्प द्वारा किया गया था, जो एक प्रतिष्ठित संस्था है जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है इस संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए श्री चोबीस अवतार मंदिर को चुना, जो एक पवित्र और धार्मिक स्थल है
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया लोगों में से अधिकांश युवा शामिल थे जो अपना रक्तदान करके समाज की सेवा करना चाहते हे रक्तदान शिविर में डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया को संचालित किया रक्तदान करने वालों की देखभाल की एवं देपालपुर के सरकारी अस्पताल
द्वारा बेड की व्यवस्था भी की गई रक्तदान शिविर के आयोजन से न केवल रक्त की कमी को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि यह एक महान कार्य भी है जो समाज की सेवा के लिए किया जा रहा है रक्तदान करने से न केवल रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है, बल्कि यह एक जीवन को बचाने का भी एक तरीका हो सकता है।

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125