आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 18 शराब दुकानों पर कार्रवाई कर 19 प्रकरण दर्ज
देपालपुर से शुभम पटेल की रिपोर्ट
लगभग 51 लाख रुपये का जुर्माना
इंदौर 06 जून 2025
जिले में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री आशीष ने निर्देश दिए हैं कि जिले में मदिरा विक्रय नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। नियमित निगरानी और नियंत्रण शासन की प्राथमिकता के साथ की जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबकारी विभाग द्वारा 18 शराब दुकानों पर कार्रवाई कर 19 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने इस कार्रवाई की सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “एमआरपी/एमएसपी का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी। यह संदेश सभी लाइसेंस धारकों और फील्ड स्टाफ के लिए है कि उपभोक्ता हित सर्वोपरि हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में मदिरा विक्रय व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा हेतु जिला आबकारी विभाग द्वारा व्यापक कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान जांच में पाया गया कि 18 शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक या एमएसपी से कम दर पर मदिरा विक्रय किए जाने के प्रमाण पाए गए, जिस पर 19 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में सभी संबंधित लाइसेंस धारकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और इस कार्रवाई में लगभग 51 लाख रुपये का जुर्माना संभावित है। बताया गया कि इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं को मदिरा उत्पाद निर्धारित दरों (MRP/MSP) पर ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आर्थिक शोषण पर रोक लगेगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे शराब विक्रय प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे और उपभोक्ताओं के साथ कोई भी धोखाधड़ी न हो। नागरिकों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर जानकारी आबकारी विभाग को तत्काल सूचना दें।
*उक्त मदिरा दुकानों पर की गई कार्यवाही*
उक्त कार्रवाई निम्न मदिरा दुकानों पर की गई, जिसमें पलासिया क्रमांक-2 , लसूडिया गोदाम क्रमांक-2, बंगाली चौराहा क्रमांक-1, गिरोता, मच्छी बाजार, संयोगितागंज, बोरसी, तोड़ी, काछी मोहल्ला, जीपीओ चौराहा, शिवनी, परदेशीपुरा क्रमांक-2, हातोद क्रमांक-1, रेती मंडी चौराहा, साजन नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जिंसी चौराहा और छावनी शामिल है।

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125