ब्रेकिंग न्यूज
प्रतापगढ़
लालफीताशाही बेलगाम माननीय उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ का आदेश किया दरकिनार
ग्रामीणों ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित १९५४ से ग्रामीणों को दे रहा था स्वास्थ्य सुविधाएं
नौकरशाहों ने लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी गजराही लक्ष्मणपुर में किया समाहित
ग्रामीण पहुंचे उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय ने लगाई रोक और २००६ मे अंतिम फैसले मे लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकरार रखने का दिया आदेश
मनमानी लालफीताशाही ने उच्च न्यायालय आदेश दरकिनार कर लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी गजराही में किया समाहित
लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को महज बना दिया ओपीडी केंद्र
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
सीएमओ पहुंचे देरी से और जनता के बीच में आवाज हुई बन्द
अध्यक्ष के सामने सीएमओ डॉ अच्युत नारायण की बंधी घिग्घी
यदि ग्रामीण पुनः उच्च न्यायालय में पूर्व दिए आदेश के अनुसार जाते हैं तो सीएमओ और एमओआईसी को पड़ जाएगा लेने के देने

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592