*प्रेस नोट दिनांक: 24.06.2025*
*महिला सहायता प्रकोष्ठ, जनपद प्रतापगढ़*
*एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रतापगढ़ की सराहनीय पहल,*
*पारिवारिक विघटन से बचाया गया 02 और परिवार-*
*”आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी ।”*
*घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:-*
02 दंपत्तियों के मध्य पारिवारिक कारणों से मनमुटाव हो गया था, जिसके परिणामस्वरूप वे अलग-अलग रहने लगे थे। महिला द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने पारिवारिक विवाद के समाधान की अपेक्षा की गई थी।
*प्रतापगढ़*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती नमिता सिंह मय काउंसलिंग टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई। टीम द्वारा दोनों को परामर्श देते हुए उनके बीच उत्पन्न गलतफहमियों को दूर किया गया एवं पारिवारिक मूल्यों की महत्ता को समझाया गया। उक्त पारिवारिक प्रकरण में समझदारी एवं संवेदनशीलता के साथ की गई । पहल ने 02 परिवार को टूटने से बचा लिया गया। आपसी मतभेद व पारिवारिक विवादों के कारण विगत कुछ समय से अलग रह रहे पति-पत्नी को पुनः एकजुट कराकर महिला सहायता प्रकोष्ठ व काउंलिंग टीम ने सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से एक प्रेरणादायक कार्य किया है।
आपसी बातचीत, समझाइश व काउंसलिंग के उपरांत दोनों दंपत्तियों ने अपने पूर्व के मतभेदों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने का निर्णय लिया। दोनों ने वचनबद्ध होकर अपने बच्चों एवं परिवार की भलाई के लिए भविष्य में एक-दूसरे का साथ निभाने की सहमति व्यक्त की।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592