पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी-
लूट के अभियोग से संबंधित लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लीलापुर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत बाबगंज रोड़ रघुवापुर थाना लीलापुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
थाना लीलापुर पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का विवरण-*
दिनांक- 02/06/2025 को वादी अपनी मोटर साइकिल से अपने पुत्र के साथ गहिरी निमंत्रण में जा रहा था। आरोपीगणों द्वारा वादी व वादी के पुत्र को मत्तूपुर बोझी सई नदी पुल के पास मारने पीटने लगे मोबाइल व रुपये छीन कर फरार हो गये थे । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना लीलापुर पर मु0अ0सं0 119/2025 धारा 309 (6) बीएनएस बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 03.06.2025 को ASP(W) श्री संजय राय व CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह* मय हमराह द्वारा रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान थाना लीलापुर के मु0अ0सं0 119/2025 धारा 309 (6) / 317 (2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तों 1. अब्दुल रब पुत्र मो0 अली उर्फ हजरत अली निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ उम्र 24 वर्ष, 2. साहिद खान उर्फ बब्लू पुत्र मो0 सलीम उर्फ नन्हे निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष को लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल के साथ थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत बाबगंज रोड़ रघुवापुर थाना लीलापुर के पास से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में अब्दुल रब के दाहिने पैर में गोली लगी है । फायरिंग के दौरान घायल अभियुक्त अब्दुल रब उपरोक्त का दवा, इलाज सीएचसी लालगंज में चल रहा है । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया ।
*पूछताछ विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों नें दिनांक 02.06.2025 को इसी अपाचे से थे एवं हमारे अन्य 02साथी मोटरसाइकिल से मत्तूपुर बोझी पुलिया पर थे । हम लोगो का एक साथी अन्य साथी गहरी बासूपुर मोड बाग के पास खडे होकर रेकी करते हुए पुलिस के आने जाने के सम्बन्ध में सूचना दे रहा था । अपने साथी की सूचना के मुताबिक जब काफी देर तक पुलिस इधर नही आयी तो मौका देखकर रसूली बाजार से गहरी सगरा की तरफ जाते हुए व्यक्तियो को रोक लिये तथा कट्टे की बट से मारकर मोबाइल व उसके पास में मिले एक हजार रुपये लूट लिये थे । साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये ।
*बरामदगी-*
लूट के 01 मोबाइल व 700/-रूपये बरामद व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 मोटर साइकिल बरामद ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- अब्दुल रब पुत्र मो0 अली उर्फ हजरत अली निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ उम्र 24 वर्ष ।
2- साहिद खान उर्फ बब्लू पुत्र मो0 सलीम उर्फ नन्हे निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-*
*1- अब्दुल रब पुत्र मो0 अली उर्फ हजरत अली निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ उम्र 24 वर्ष का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 247/20 धारा 120बी /363/366/376डी/504/506 भादवि व 16/17 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2. मु0अ0स0 436/22 धारा 506 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3. मु0अ0स0 492/19 धारा 307/323/504/506 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
4. मु0अ0स0 12/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 119/2025 धारा 309 (6) / 317 (2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*2-साहिद खान उर्फ बब्लू पुत्र मो0 सलीम उर्फ नन्हे निवासी ग्राम तिलौरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0स0 12/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।
2. मु0अ0सं0 119/2025 धारा 309 (6) / 317 (2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मय हमराह का0 प्रेमवीर सिंह, का0 मोरध्वज, का0 गौरव यादव, का0 राहुल सिंह, उ0नि0 सौरभ यादव, हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद, का0 सुरजीत थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592