ग्राम सभा *तरदीपुर* निवासी *श्री भीम पटेल जी* का *पेड़ से गिरने के कारण हुआ आकस्मिक निधन* समस्त क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत पीड़ादायक और दुखद घटना रही।
इस शोकाकुल समय में *जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष* *माननीय श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ जी* ने संवेदनशीलता और जनसेवा की परंपरा का निर्वहन करते हुए, *तेरही कार्यक्रम* हेतु *आर्थिक सहायता* प्रदान कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा व शोकाकुल परिवार के प्रति संबल व्यक्त किया।
इस अवसर पर माननीय राजा भइया जी के प्रतिनिधि श्री हरिओम शंकर जी, ग्राम प्रधान श्री सज्जन शुक्ला, त्रिलोकी शुक्ला, भीम यादव, अनीस यादव एवं सुमित तिवारी ‘फूलमती’ उपस्थित रहकर शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और पार्टी परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
*ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दें।*
*ॐ शांति 🙏🏻*

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling