*ब्रेकिंग—प्रतापगढ़—*
*पनाह नगर बरई में प्रधान के द्वारा कराए हुए विकास की खुली पोल।*
सामुदायिक शौचालय बना शोपीस लटक रहा ताला, खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण।
पंचायत भवन का भी बुरा हाल, गंदगी का अंबार
सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को बदनाम कर रहा प्रधान।
खुले में शौच से मुक्ति के लिए शासन द्वारा मुहिम चलाकर गांव के गरीब बेसहारों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया।
लेकिन पनाह नगर बरई ग्राम प्रधान ने किसी तरह जंगलो में शौचालय तो बनवाया सिर्फ शोपीस–
निर्माण के बाद से ही शौचालय में लटक रहा ताला।
ग्राम पंचायत भवन का भी बुरा हाल, गंदगी का लगा हुआ है ढेर।
यहा तक की प्रधान के द्वारा किए गए विकास खड़ंजे नाली तालाबों में हुए तब्दील, ग्रामीण परेशान।
एक तरफ पड़ोस के *बरई ग्राम प्रधान खुर्शीद अहमद भुट्टू हाफिज* कर रहे चौमुखा विकास, सरकार से हो रहे लगातार सम्मानित मिल रहा इनाम।
और एक तरफ ऐसे ग्राम प्रधान जो सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकास के मुहीम को बदनाम कर रहे हैं।
कुंडा ब्लॉक के ग्राम पनाह नगर बरई का मामला

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592