*👉मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम संचालित-*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में* “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों – जैसे रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टॉप, स्कूल/कॉलेज, चौराहों आदि – पर लगातार भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।
*➡️महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्हें महिला सशक्तिकरण से संबंधित अधिकारों एवं सहायता उपलब्ध कराने वाले टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बरों जैसे:-*
महिला हेल्पलाइन नं० 1090
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
आपातकालीन सेवा डायल-112
बाल सहायता सेवा 1098 आदि की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।
*भ्रमण के दौरान एंटी रोमियो टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक चेतावनी दी गई, तथा महिलाओं/बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उन्हें निस्तारित करने का आश्वासन भी प्रदान किया गया।*
*यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो समाज में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करता है।*

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592